आकाश टैबलेट अब 2,500 रुपये में


नई दिल्ली : आईआईटी बंबई को 2,263 रुपये प्रति इकाई के मूल्य पर एक लाख आकाश टैबलेट देने के बाद अब डाटाविंड इसका अगला संस्करण लगभग 2,500 रुपये प्रति इकाई पर देने को तैयार है। डाटाविंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनीत सिंह तुली ने कहा, ‘‘जहां तक मेरी जानकारी है, आकाश टैबलेट पर समिति इसका उच्च संस्करण 2,500 रुपये प्रति इकाई पर चाहती है। हम प्रत्येक 10 लाख इकाई के आर्डर पर इस मूल्य के लिए तैयार हैं।’’

पिछली निविदा में आकाश टैबलेट की आपूर्ति
में विलंब के बारे में पूछे जाने पर तुली ने कहा कि हमने इनकी आपूर्ति एक माह पहले ही कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘निविदा के प्रावधान के तहत आकाश टैबलेट की आपूर्ति 6 जून तक की जानी थी। हमने यह काम 1 मई को ही पूरा कर दिया।’

{ 1 comments... read them below or add one }

अभिमन्‍यु भारद्वाज said...

अनुपम, अद़भुद, अतुलनीय, अद्वितीय, निपुण, दक्ष, बढ़िया जानकारी अर्चना जी आपने अच्‍छा प्रयास किया है
हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियॉ प्राप्‍त करने के लिये एक बार अवश्‍य पधारें
टिप्‍पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें
MY BIG GUIDE
नई पोस्‍ट
अब 2D वीडियो को देखें 3D में

Post a Comment